गरीबी उन्मूलन के बाद भी प्रयास जारी रखेगा चीन

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 9 फरवरी (आईएएनएस)। चीन ने पिछले कुछ दशकों में करोड़ों लोगों को गरीबी के दलदल से बाहर निकाला है। लेकिन हाल के वर्षों में अपने नागरिकों को बेहतर जीवन मुहैया कराने के लिए युद्धस्तर पर चलाए गए अभियान ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। चीन सरकार के प्रयासों का नतीजा यह हुआ है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों के जीवन में खुशियां आ गयी हैं। वे भी अब अन्य नागरिकों की तरह अपनी जि़ंदगी गुजर बसर कर सकते हैं।

इस बीच चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने कहा कि चीन गरीबी उन्मूलन के परिणामों को मजबूत करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का पुनरुद्धार जारी रखेगा। पिछले दिनों शानसी प्रांत का दौरा करते हुए चीनी पीएम ने इस बाबत सरकार की प्रतिबद्धता दोहरायी।


चीनी प्रधानमंत्री का उक्त बयान राष्ट्रपति शी चिनफिंग की बातों से भी मेल खाता है, जिसमें वे देश के सभी लोगों को खुशहाली के रास्ते पर ले जाने के लिए जोर देते रहे हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि चीन ने गत 7 दशकों में एक बड़ी आबादी को गरीबी के चंगुल से बाहर निकाला है। चीन में हुए इस तरह के व्यापक परिवर्तन से यह संदेश भी मिलता है कि गरीब तबके का जीवन भी बहुत महत्वपूर्ण है। अगर कोई सरकार समाज के निचले पायदान पर रह रहे नागरिकों को ऊपर उठाती है तो उससे देश का समग्र विकास ही होता है। क्योंकि वे लोग भी देश की तरक्की में बड़ा योगदान दे सकते हैं।

गौरतलब है कि चीन ने पिछले आठ वर्षों में लगभग 10 करोड़ लोगों को गरीबी से छुटकारा दिलाया है। राष्ट्रपति शी के नेतृत्व में चीन ने इस दिशा में अभियान चलाया, जिसे समूची दुनिया ने देखा है। हालांकि अब भी चीन के नीति-निर्धारक आराम से नहीं बैठने वाले हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि गरीबी से अभी-अभी बाहर आए लोगों को समाज में आगे ले जाने के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है। कहा जा रहा है कि कोरोना महामारी के इस दौर में विश्व में करोड़ों लोग फिर से गरीबी के दलदल में फंस सकते हैं। ऐसे में चीन के समक्ष भी यह चुनौती मौजूद है कि नागरिकों की आय व जीवन स्तर लगातार कैसे उन्नत हो। लेकिन जिस तरह से चीन ने हाल के वर्षों में पुरजोर कोशिश की है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि चीनी नागरिकों का भविष्य उज्जवल है।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)