गरीबी उन्मूलन के लिए 3.2 अरब युआन देंगे चीनी केंद्रीय उद्यम

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 17 मार्च (आईएएनएस)| चीनी राज्य परिषद से मिली खबर के मुताबिक, 2020 में चीनी केंद्रीय उद्यम उत्पादन और प्रचलन पर महामारी के कुप्रभाव को दूर करने की कोशिश करेंगे।

 उन्होंने 246 गरीब काउंटियों को 3.201 अरब चीनी युआन की सहायता देने का वचन दिया, जो पिछले साल की तुलना में 69.2 करोड़ चीनी युआन अधिक होगी। जानकारी के मुताबिक, 2015 से चीनी केंद्रीय उद्यमों ने कुल 20.6 अरब चीनी युआन की सहायता पूंजी दी और प्रबल रूप से गरीब क्षेत्रों के तेज विकास को बढ़ावा दिया है। अभी तक चीनी केंद्रीय उद्यमों की सहायता में कुल 246 गरीब काउंटियों में से लगभग 219 गरीब काउंटियों ने गरीबी से छुटकारा पाने का ऐलान किया है।


(साभार : चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)