गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को सुल्तानपुर लोधी गुरुद्वारा जाएंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 10 नवंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 12 नवंबर को गुरु नानक देव की 500वीं जयंती समारोह के अवसर पर सोमवार को (कल) पंजाब के सुल्तानपुर लोधी शहर के ऐतिहासिक बेर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे और श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। अधिकारियों ने रविवार को इस बात की सूचना दी। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी सोमवार को पवित्र स्थल का दौरा करेंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका। यहां श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी डेरा बाबा नानक गए, जहां से उन्होंने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के लिए पहले तीर्थयात्रियों के जत्थे को रवाना किया।


यहां सुल्तानपुर लोधी में ही सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक ने 15वीं शताब्दी के अंत में आत्मज्ञान प्राप्त किया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)