गोवा के मुख्यमंत्री सावंत ने गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, चुनावों पर हुई चर्चा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली:  राजधानी के दौरे पर पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत (Goa Chief Minister Dr. Pramod Sawant)ने गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से भेंट की। इस दौरान डॉ. प्रमोद सावंत(Dr. Pramod Sawant) ने गोवा के विकास से जुड़ीं कई परियोजनाओं की जानकारी गृहमंत्री अमित शाह को दी। गृहमंत्री ने राज्य के विकास के लिए केंद्र से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

गोवा (Goa) उन राज्यों में हैं, जहां देश में हो रहे किसान आंदोलन के बावजूद भाजपा को पंचायत चुनावों में शानदार सफलता मिली है। इस पर गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत और प्रदेश भाजपा संगठन को बधाई भी दी। मुख्यमंत्री सावंत ने गृहमंत्री अमित शाह से राज्य में आगामी समय होने वाले म्युनिसिपल कारपोरेशन(नगर निकाय) चुनावों की भी चर्चा की। शाह ने राज्य की जनता को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के साथ पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने का सुझाव दिया।


गोवा में अधिकांश जगहों पर माइनिंग पर रोक लगी है। मामला कोर्ट में भी है। गोवा में माइनिंग से काफी रोजगार जुड़ा है। इस मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री से चर्चा की। पिछले दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सावंत ने कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी से भी इस मसले पर भेंट की थी। राज्य सरकार को उम्मीद है कि खनन के मामले में केंद्र से राहत मिलेगी।

–आईएएनएस

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)