ग्रीस में भूकंप के हल्के झटके

  • Follow Newsd Hindi On  

एथेंस, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| ग्रीस में शुक्रवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद दो आफ्टरशॉक भी महसूस किए गए।

भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नेशनल ऑब्जर्वेटरी के हवाले से बताया कि भूकंप देर रात 1.53 बजे महसूस किया गया। इसके बाद 5.6 तीव्रता का आफ्टरशॉक और इसके 16 मिनट और 29 मिनट बाद 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप का केंद्र आयोनियन सागर रहा।

ग्रीस की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी एएमएनए ने कहा कि भूकंप के झटकों से आर्थिक नुकसान हुआ है और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिस वजह से लोग तुरंत सड़कों पर निकल आए।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)