GATE 2020 Registration : गेट परीक्षा 2020 के लिए आज से आवेदन शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  
GATE 2020 Exam Date Schedule: गेट 2020 परीक्षा की तारीखों का ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

GATE 2020: गेट 2020 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बार इस परीक्षा का आयोजन IIT दिल्ली कर रही है। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट appsgate.iitd.ac.in पर जाकर इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। गेट 2020 परीक्षा का आयोजन 25 विषयों में किया जा रहा है। सभी 25 विषयों की परीक्षा ऑनलाइन (Computer Based Test- CBT) होगी। एक आवेदक केवल एक ही विषय की परीक्षा दे सकता है।

24 सितंबर है आवेदन की अंतिम तारीख

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू होनी थी लेकिन ऑनलाइन पोर्टल को एक दिन पहले ही ऐक्टिव कर दिया गया है। ऑफिशल प्रोस्पेक्टस के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 24 सितंबर 2019 है। परीक्षा के ऐडमिट कार्ड 3 जनवरी 2020 को जारी कर दिए जाएंगे। वहीं गेट 2020 परीक्षा का आयोजन 1,2 और 8,9 फरवरी 2019 को किया जाएगा।


 दो सत्र में परीक्षा, 16 मार्च को रिजल्ट

परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा। पहला सत्र सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किय जाएगा। वहीं दूसरे सत्र का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक किया जाएगा। वहीं इस परीक्षा का रिजल्ट 16 मार्च 2020 को जारी कर दिया जाएगा।

परीक्षा पैटर्न

गेट 2020 कंप्यूटर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न पर आधारित परीक्षा होगी। इसके लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा। जिसमें कुल 65 प्रश्न के लिए 100 अंक निर्धारित है। जिसमें सामान्य योग्यता (15 अंक), इंजीनियरिंग गणित (10-13 अंक) और कोर इंजीनियरिंग के प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा परिणाम की घोषणा के तीन साल बाद तक गेट का स्कोर मान्य है। गेट 2020 के आधार पर छात्र, आईआईएससी और IIT में पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी स्तर के कार्यक्रमों में प्रवेश के पात्र होंगे।



NTA Exams 2019-2020: जारी हुआ UGC NET/JEE Main/NEET/GMAT/CPAT सहित अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)