गूगल इंडिया ने लेखकों के लिए लॉन्च किए नए कोर्स

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 1 मार्च (आईएएनएस)। गूगल न्यूज इनीशिएटिव ने डेटा जर्नलिज्म, रिवर्स विजुअल सर्च और मोबाइल जर्नलिज्म जैसे कुछ नए कोर्स शुरू किए हैं। इसे लेकर गूगल इंडिया ने कहा है कि ये नए कोर्स न्यूजरूम्स को लगातार इनोवेटिव बनाने रखने में मदद करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

गूगल न्यूज इनीशिएटिव इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क 2018 में लॉन्च किया गया था। गूगल न्यूज लैब के साथ मिलकर इस नेटवर्क ने पूरे देश में 35,000 से ज्यादा पत्रकारों को प्रशिक्षित करने में मदद की है, ताकि वे फ्री डिजिटल टूल्स और संसाधनों का उपयोग कर सकें। ये टूल्स और संसाधन पत्रकारिता की गुणवत्ता को बढ़ाने में मदद करते हैं।


इन कोर्स में कई स्किल्स को बेहतर करने पर जोर दिया गया है। जैसे गूगल सर्च ऑपरेटर्स का प्रभावी तरीके से उपयोग करना, रिपोर्टिंग में मदद करने वाले टूल्स का उपयोग करना आदि। वहीं सोमवार को घोषित किए गए नए कोर्स से यह जानने में मदद मिलेगी कि बिना ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स किए कैसे डेटा को विजुलाइज किया जा सकता है।

गूगल के एपीएसी के न्यूज लैब के प्रमुख आइरन जे लियू ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि इसके तहत एक ऐसा सत्र भी आयोजित किया जाएगा, जो पत्रकारों को गलत सूचनाओं की पहचान करने में मदद करेगा जो कि अक्सर सोशल मीडिया के जरिए फैलाए जाते हैं। लियू ने अपने ब्लॉग में कहा है, गुणवत्तापूर्ण पत्रकारिता के महत्व को कभी भी समाप्त नहीं किया जा सकता है। खासकरके तब जबकि लोगों को और व्यवसायों को ठीक होने और हालातों से उबरने की जरूरत है। जहां पाठक अधिकारिक न्यूज देने, समय पर देने और सही न्यूज देने के लिए पूरे देश के न्यूजरूम्स पर निर्भर हैं।

इन नए कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।


–आईएएनएस

एसडीजे/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)