गूगल के साथ हुई आईसीसी की साझेदारी

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई, 21 नवंबर (आईएएनएस)| क्रिकेट प्रशंसकों को आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैचों और फाइनल मैच का बेहतर अनुभव देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वैश्विक प्रौद्योगिकी कम्पनी-गूगल के साथ हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के तहत प्रशंसक क्रोमोकास्ट और गूगल होम हब में आईसीसी मोबाइल एप के जरिए इन मैचों के वीडियों को देख सकते हैं। आईसीसी ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी।

इन वीडियो में मैच की बेहतरीन पल और हाइलाईट्स भी शामिल होंगे। इस साझेदारी के बारे में आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, “क्रिकेट के लिए यह बेहद रोमांचक साझेदारी है क्योंकि मैं आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के लिए अपने परिवार में गूगल का स्वागत कर खुश हूं।”


रिचर्डसन ने कहा, “प्रशंसकों के साथ जुड़ना और विश्व को इस खेल का और भी अधिक आनंद लेने का मौका देना गूगल के साथ हुई साझेदारी का अहम हिस्सा है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)