गूगल ने अपनी ट्रैवल प्लानिंग एप को बंद किया

  • Follow Newsd Hindi On  

 सैन फ्रांसिस्को, 6 अगस्त (आईएएनएस)| अपने मैप्स की ओर अधिक यूजर्स को स्टीयरिंग के पक्ष में, गूगल ने अपनी ट्रैवल प्लानिंग एप ट्रिप्स को बंद कर दिया है।

 ट्रिप्स को बंद करते हुए सोमवार को कंपनी ने एक बयान में कहा कि एप के फीचर्स को गूगल के दूसरे एप्स जैसे मैप्स और सर्च में जोड़ लिया गया है, जो अभी भी व्यक्तिगत यात्राओं की जानकारी लोगों को प्रदान करने का काम करेगी, जिसमें नोट्स और कई सेव किए गए स्थान शामिल है।


इसके अतिरिक्त यूजर्स, स्थान ढूंढने और ट्रिप र्जिवेशन करने जैसे काम मैप्स एप में कर सकेंगे।

गूगल द्वारा 2016 में ट्रिप्स को लॉन्च किया गया था।

एनगैजेट ने एक रिपोर्ट में कहा कि यह देख पाना ज्यादा मुश्किल नहीं है कि इसके आने के तीन साल के अंदर ही गूगल ने इसे बंद करने का फैसला क्यों किया। ट्रिप्स एप के कई फीचर्स वेब बाउजर में अब उपलब्ध हैं और अधिकतर यूजर्स के फोनों में भी यह आ चुके हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)