गूगल ने डूडल बनाकर मनाया लीप ईयर

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 29 फरवरी (आईएएनएस)| गूगल ने शनिवार को चार साल में आने वाले लीप ईयर को अलग अंदाज में डूडल बनाकर मनाया। लीप ईयर में फरवरी माह में 28 के स्थान पर 29 दिन होते हैं। इसी क्रम में चार साल बाद एक लीप ईयर आता है और उस वर्ष के फरवरी में 29 तारीख को लीप दिवस कहते हैं।

गूगल ने अपने सर्च इंजन के पेज पर डूडल बनाकर इसके संदर्भ में लिखा, “लीप डे मनाने के लिए आज का डूडल बनाया गया है। हमारे कैलेंडर में पृथ्वी और सूर्य से तालमेल के लिए प्रत्येक चार साल के बाद लीप ईयर व्यवस्था की गई है।”


गूगल ने कहा, “हमें उम्मीद है कि आपका लीप डे हैप्पी रहे!”

रोमन जनरल जूलियस सीजर द्वारा सबसे पहले 46 बीसी में पश्चिमी कैलेंडर के माध्यम से लीप ईयर को लाया गया था। इसमें एक आसान सा नियम है, ‘जो भी वर्ष चार और 400 से विभाज्य हो जाएगा, वह लीप ईयर होगा।’

अगला लीप ईयर 2024 में होगा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)