गूगल स्टेडिआ 19 नवंबर को लॉन्च होगा

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका स्थित सर्च इंजन दिग्गज गूगल ने घोषणा की है कि सबस्क्रिप्शन-बेस्ड स्ट्रीमिंग गेम सर्विस ‘स्टेडिआ’ का फाउंडर्स एडिशन इस साल 19 नवंबर को जारी किया जाएगा।

स्टेडिआ के वीपी एंड हेड ऑफ प्रोडक्ट जॉन जस्टिस ने सोमवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, “स्टेडिआ फाउंडर एडिशन गेमर्स के दरवाजे तक 19 नवंबर 2019 तक पहुंचना शुरू हो जाएगा! हम जानते हैं कि आप प्रतीक्षा कर रहे हैं।”


उन्होंने आगे कहा, “19 तारीख को 5 पीएम बीएसटी से शुरुआत करते हुए यदि आप पहले गेमर्स में से एक रहे, जो फाउंडर्स एडिशन को प्री-ऑर्डर और प्राप्त करते हैं, तो आप अपने पसंदीदा गेम जैसे रेड डेड रिडेम्पशन 2, मोर्टल कॉमबैट 11, किन, और अन्य को खरीद और खेल सकते हैं।”

गूगल स्टेडिआ का फाउंडर एडिशन ग्राहक 129.99 डॉलर में प्राप्त कर सकेंगे। यह डेस्टिनी 2 गेम की एक फ्री कॉपी के साथ आएगा। एक बार फ्री सबस्क्रिप्शन खत्म होने के बाद यूजर्स को 9.99 डॉलर प्रति माह देने होंगे।

यह 14 देशों में पहले आएगा, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, आयरलैंड, फ्रांस, इटली, स्पेन और नीदरलैंड शामिल हैं।


लॉन्च होने के साथ ही यह लैपटॉप्स, डेस्कटॉप, क्रोमकास्ट अल्ट्रा टीवी स्ट्रीमिंग स्टीक्स, टैबलेट्स, प्लस गूगल पिक्सल 3 और पिक्सल 4 फोन्स पर काम करेगा। बाद में इसके आईफोन, अन्य फोन और दूसरे टैबलेट्स में आने की उम्मीद है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)