गुजरात के अस्पताल में आग लगने से 5 कोविड मरीजों की मौत, पीएम ने शोक जताया

  • Follow Newsd Hindi On  

गांधीनगर, 27 नवंबर (आईएएनएस)। गुजरात के राजकोट में शुक्रवार को कोविड अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में आग लगने से कम से कम 5 मरीजों की मौत हो गई।

अस्पताल में इलाज करा रहे 7 अन्य कोरोनोवायरस रोगियों को बचा लिया गया।


आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकती है।

उदय शिवानंद मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के आईसीयू में तड़के 3 बजे आग लग गई।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है, इसकी जिम्मेदारी अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के ए.के. राकेश कौ सौंपी गई है।


इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, राजकोट में एक अस्पताल में आग लगने के कारण मरीजों की हुई मौत से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदना उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता सुनिश्चित कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)