गुजरात में कोरोना के 1,110 नए मामले दर्ज, फिर 11 मौतें

  • Follow Newsd Hindi On  

गांधीनगर, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। गुजरात में मंगलवार को कोरोना के 1,110 नए मामले आए। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 2,29,913 हो गई। और 11 मरीजों की मौत हो जाने से मरने वालों की कुल संख्या 4,193 हो गई।

इस बीच, फिर 1,236 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 2,12,839 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 12,881 सक्रिय मामले हैं ।


अहमदाबाद में 239 नए मामले देखे गए, सूरत में 148, वडोदरा में 143, राजकोट में 124 और गांधीनगर में 51। मेहसाणा में 44, कच्छ में 35, जूनागढ़, अमरेली और खेड़ा में 23-23, भरूच व पंचमहल में 22, दाहोद में 19, बनासकांठा व सुरेंद्रनगर में 14, साबरकांठा में13, मोरबी व पाटन में 11-11 आनंद व नर्मदा में 10-10, तापी में नौ, गिर-सोमनाथ में आठ, देवभूमि द्वारका में सात, महिसागर में छह, नवसारी में पांच, अरावली मेंचार, बोटाद में तीन, छोटा उदेपुर व वलसाड में दो-दो व पोरबंदर में एक।

अहमदाबाद में आठ, सूरत में दो और मेहसाणा में एक मौत हुई।

–आईएएनएस


एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)