गुजरात में कोरोना के 1,408 नए मामले, फिर 14 मौतें

  • Follow Newsd Hindi On  

गांधीनगर, 25 सितंबर (आईएएनएस)। गुजरात में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1,408 नए मामले सामने आए। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,28,949 हो गई। फिर 14 संक्रमित मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 3,384 तक जा पहुंची।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, इस महीने अब तक 32,514 कोरोना के मामले आ चुके हैं। गुरुवार को 1,510 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। राज्य में अब तक 1,09,211 कोरोना मरीज उपचार से ठीक हो चुके हैं। इस समय 16,354 सक्रिय मरीज हैं, जिनमें से 89 की हालत नाजुक है।


–आईएएनएस

एसजीके


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)