गुजरात में सड़क हादसे में महाराष्ट्र के 3 लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

गांधीनगर, 5 फरवरी (आईएएनएस)। गुजरात के तापी जिले में शुक्रवार सुबह खड़े ट्रक से शादी सामारोह में हिस्सा लेने जा रही यात्रियों की एक बस की टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि इस दुर्घटना में 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

हादसा बाजीपुरा के पास सूरत-धूलिया राजमार्ग पर हुआ।


पुलिस के अनुसार, निजी लग्जरी बस महाराष्ट्र के मालेगांव से सूरत के दक्षिण गुजरात में एक शादी पार्टी के लगभग 30 से 35 सदस्यों को लेकर जा रही थी।

पुलिस ने कहा, हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग आज सुबह तड़के हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान नईम हाजी राशिद मनियार, 51, अजहर अजीज मनियार, 22 और नूर मोहम्मद फकीर मोहम्मद, 45, के रूप में की गई है।


–आईएएनएस

एवाईवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)