गुजरात : होटल का सेप्टिक टैंक साफ करने उतरे मजदूरों सहित 7 होटल कर्मचारियों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

वडोदरा | गुजरात के वडोदरा जिले में राजमार्ग पर स्थित एक होटल के सेप्टिक टैंक की सफाई करते हुए शनिवार सुबह सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि यह घटना वड़ोदरा शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर डभोई तहसील के फार्टिकुई गांव में दर्शन होटल में आधी रात के बाद घटी। मारे गए लोगों में चार सफाई कर्मचारी और होटल के तीन कर्मचारी शामिल हैं।

पुलिस ने पत्रकारों से कहा कि 47 वर्षीय महेश पाटनवाडिया सेप्टिक टैंक के अंदर जाने वाला पहला व्यक्ति था, जब वह बाहर मौजूद अन्य लोगों के बुलाने के बाद बाहर नहीं आया तो सभी चिंतित हो गए।


इसके बाद 45 वर्षीय अशोक हरिजन महेश की तलाश में अंदर गया, उसके पीछे 23 साल का ब्रिजेश हरिजन और 25 साल का महेश हरिजन सेप्टिक टैंक में उतरा।

जब चारों सफाई कर्मचारी बाहर नहीं आए, तो होटल के तीन कर्मचारी, सभी 22 वर्षीय विजय चौधरी, सहदेव वसावा और अजय वसावा अंदर गए और कथित तौर पर बेहोश हो गया और बाद में जहरीले धुएं के गुबार से उसकी मौत हो गई।

दाभोई नगर पालिका के पास सात लोगों को बचाने के लिए उपकरण नहीं थे।


इसके बाद वडोदरा नगर निगम के दमकल कर्मचारियों द्वारा तीन घंटे के प्रयास के बाद उनके शवों को बाहर निकाला गया।

होटल के मालिक हसन अब्बास भोरानिया के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। उसे सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।

राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में, सरकार ने कहा कि उसने पुलिस को होटल मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू करने के लिए कहा है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)