गुंजन सक्सेना की वजह से एक कलाकार के तौर पर खुद को बेहतर जाना : जान्हवी कपूर

  • Follow Newsd Hindi On  
Gunjan Saxena- The Kargil Girl का पोस्टर लॉन्च, 2020 में रिलीज होगी मूवी

अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने इस साल आई बायोपिक गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल में शीर्षक भूमिका को निभाया था। उनका कहना है कि इस किरदार की वजह से एक कलाकार के तौर पर वह खुद को बेहतर ढंग से जान पाई हैं।

जान्हवी ने कहा, इस फिल्म के माध्यम से मैंने एक एक्टर के तौर पर खुद को बेहतर ढंग से जाना है। इसके चलते मुझमें एक अलग तरह का कॉन्फिडेंस आया है या फिर यह शायद मुझ पर गुंजन मैडम की कहानी और उनकी सशक्तता का असर है। मैंने आगे बढ़ने की प्रक्रिया को इन्जॉय करना सीखा है।


यह फिल्म शरण शर्मा द्वारा निर्देशित है, जो गुजंन सक्सेना की जिंदगी पर आधारित है। वह कारगिल युद्ध में लड़ाकू विमानों की एक मात्र महिला पायलट रही हैं।

फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, मानव विज और विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकार भी शामिल हैं। यह फिल्म अब जी सिनेमा पर दिखाई जाएगी।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)