Gaura Bauram Sabha Seat: गौरा बौराम विधानसभा में आरजेडी को टक्कर देगी वीआईपी

  • Follow Newsd Hindi On  
Gaura Bauram Sabha Seat result and history

Gaura Bauram Sabha Seat: गौरा-बौराम विधानसभा सीट से आरजेडी के अफजल अली खान महागठबंधन के प्रत्याशी है। वहीं, एलजेपी (LJP) ने बीजेपी के बागी नेता राजीव कुमार ठाकुर को यहां से चुनावी मैदान में उतार दिया है। जबकि एनडीए के धड़े से यह सीट मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी (VIP) के खाते में गई है।

गौरा बौराम सीट का इतिहास

गौरा-बौराम विधानसभा सीट दरभंगा जिले में है। यहां दूसरे चरण में 3 नवंबर को वोटिंग होगी। फिलहाल यहां से JDU के मदन साहनी विधायक हैं । 2008 में परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई थी। इस सीट पर हुए अभी तक दोनों चुनावों में JDU के हाथ ही जीत लगी है।


विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे

2015 के विधानसभा चुनाव में बेनीपुर से JDU के सुनील चौधरी विधायक चुने गए। सुनील ने BJP उम्मीदवार को हराया था। सुनील चौधरी ने BJP के गोपाल जी ठाकुर को 26,443 वोटों से मात दी थी।

इस सीट चुनावी समीकरण

इस सीट पर ब्राह्मण, मुस्लिम, पासवान, यादव अहम भूमिका में हैं। वहीं राजपूत, रविदास, कुर्मी भी यहां अच्छी संख्या में हैं।

कुल वोटरः 2.81 लाख


पुरुष वोटरः 1.48 लाख (52.68%)

महिला वोटरः 1.32 लाख(47.23%)

ट्रांसजेंडर वोटरः (0.00%)

Gaura Bauram Sabha: 2020 में इन दावेदारों के बीच होगी टक्कर

आरजेडी – अफजल अली खान

लोजपा – राजीव कुमार ठाकुर

वीआईपी –  स्वर्ण सिंह

Gaura Bauram Sabha winner:  गौरा बौराम के अब तक के विजेता और उपविजेताओं की सूची इस प्रकार है-

Year Winner Party Votes Runner Up Party Votes
2015 Madan Sahni JD(U) 51403 Vinod Sahni LJP 37341
2010 Dr. Izhar Ahmad JD(U) 33258 Dr. Mahavir Prasad RJD 22656

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)