गुरप्रीत सहित 30 गोलकीपर ऑनलाइन गोलकीपिंग कोर्स में हिस्सा लेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 सितंबर (आईएएनएस)। अर्जुन अवार्डी भारतीय फुटबाल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधु सहित 30 गोलकीपर शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले ऑनलाइन गोलकीपिंग कोर्स में भाग लेंगे।

इस ऑनलाइन गोलकीपिंग कोर्स के लिए करीब लगभग 200 आवेदन मिले थे, जिनमें से इन उम्मीद्वारों को चुना गया है।


गुरप्रीत ने एआईएफएफ वेबसाइट से कहा, “ऑनलाइन गोलकीपिंग कोचिंग सार्टिफिकेट कोर्स में हिस्सा लेने को लेकर मैं उत्साहित हूं। यह मेरा पहला कोचिंग प्रमाणपत्र होगा और मैं सम्मानित प्रशिक्षकों से सीखने के लिए तत्पर हूं।”

इसके अलावा 12 से 16 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन स्कॉउटिंग कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी। इसके लिए चार अक्टूबर से पंजीकरण शुरू होगा।

एआईएफएफ ने कहा कि इस कोर्स को एएफसी गोलकीपिंग लेवल-1 कोर्स के साथ साथ एएफसी-एआईएफएफ सी प्रमाणपत्र के लिए आधार माना जाता है।


इसमें दिनेश नायर और गुम्पे रीमे इसके प्रशिक्षक होंगे। उनके अलावा रजत गुहा, रघुवीर खानोलकर और प्रद्युम्न रेड्डी उनकी मदद करेंगे।

–आईएएनएस

ईजेडए/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)