गुरु नानक को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित की जाएगी प्रदर्शनी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)| सिखों के पहले गुरु और 15वीं शताब्दी के संत व दार्शनिक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए यहां उन पर बनाई गई कलात्मक प्रस्तुतियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

‘माय नानक’ नामक इस प्रदर्शनी की शुरुआत 24 नवंबर से शुरू होगी, जो 23 दिसंबर तक चलेगी। इसका आयोजन साकेत के गैलेरी नव्या में किया जाएगा। इसमें गुरु नानक के जीवन, उनके काल और उनकी सीख पर किए गए हालिया कामों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।


इस दौरान कलाकारों द्वारा विभिन्न माध्यमों जैसे- कैनवास, कागज, कांस्य, फाइबर और नई मीडिया के जरिए बनाई गई कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा।

इसमें आदित्य बसक, अर्पणा कौर, सीमा भल्ला, गुरप्रीत सिंह, हरमीत रट्टन, जसप्रीत सिंह, जयश्री बर्मन, केएस राधाकृष्णन, मनजोत कौर, परेश माईती, रघु व्यास, सतीश गुप्ता, सीमा कोहली, शिप्रा भट्टाचार्य, शुवाप्रसन्न, सिद्धार्थ सिंह और सुमन गुप्ता जैसे कलाकार भाग लेंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)