गुरुग्राम : डीटीसीपी कर्मचारियों पर हमले में कई लोग घायल, 6 पर मामला दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  

गुरुग्राम, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। गुरुग्राम जिले के कादरपुर गांव में तोड़फोड़ के दौरान एक अतिक्रमण रोधी दल पर पथराव करने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कहा कि जेसीबी के चालक राजबीर और पोवेन्डर को गंभीर चोटें आईं है, जबकि डीटीसीपी के कई अधिकारियों को मामूली चोटें आईं हैं।


पुलिस को शक है कि सभी अपराधी इलाके के प्रॉपर्टी डीलरों और एक बिल्डर से जुड़े हैं, जिन्होंने अवैध कॉलोनी में 50, 100 और 150 स्कवॉयर यार्ड के प्लॉट बेचे थे।

पुलिस ने सरकारी अधिकारियों को उनके कर्तव्यों को निभाने में बाधा डालने के आरोप में कुछ ग्रामीणों को हिरासत में लिया, जिनमें गगराज दयामा, इंद्रजीत, अजय कुमार, अरविंद, अमरनाथ, और धर्मेद्र शामिल हैं।

डिस्ट्रिक्ट टाउन एंड कंट्री प्लानर (डीटीसीपी) आरएस बार्थ द्वारा दर्ज की गई पुलिस शिकायत के अनुसार, उनके नेतृत्व में विभागीय टीम मंगलवार सुबह 10 बजे के लगभग पुलिस के साथ कादरपुर गई थी।


सरकारी नियमों और दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर लगभग 20 एकड़ कृषि भूमि पर बने 30 निर्माणाधीन संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने टीम पर हमला किया।

बाथ ने कहा, हमने उक्त बिल्डर को अवैध कॉलोनी विकसित करने से रोकने के लिए नोटिस दिया था, लेकिन उसने जवाब देने की परवाह नहीं की और कृषि भूमि पर इमारतों का निर्माण जारी रखा। भविष्य में भी इसी तरह के अभियान जारी रहेंगे। हम शहर में किसी को भी अवैध निर्माण की अनुमति नहीं देंगे।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)