Gurugram: दो खूंखार अपराधी गिरफ्तार, दर्जनों मामले सुलझे

  • Follow Newsd Hindi On  
Punjab: ड्रोन से हथियार तस्करी के आरोप में 2 गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने सोमवार को दो खूंखार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन खूंखार आपराधियों ने कथित रूप से राज्यभर में हत्या, हत्या का प्रयास, लड़ाई, लूट, बंदूक की नोक पर वाहन छीनने जैसे जघन्य अपराधों में शामिल थे। पुलिस का दावा है कि इनकी गिरफ्तारी से लगभग दर्जनभर मामले सुलझ गए हैं।

पुलिस ने मंगलवार को एक प्रेस मीटिंग के दौरान कहा कि अपराधियों के कब्जे से दो कार, चार जिंदा कारतूस और एक पिस्तौल बरामद की गई है।


पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनीपत के हिमांशु उर्फ रूबेल और जींद जिले के अमन उर्फ सुखा के रूप में हुई है।

उत्तर प्रदेश निवासी मुस्तफा ने 14 दिसंबर को खेरकी दौला पुलिस स्टेशन में बंदूक के दम पर कार छीने जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।

एसीपी (क्राइम) प्रीत पाल सांगवान ने कहा, विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम पुलिस की मानेसर क्राइम यूनिट की एक टीम ने घटना के कुछ घंटों के बाद आरोपी को 14 दिसंबर को सेक्टर-90 से गिरफ्तार किया।


पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने उन सभी अपराधों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया, जो उन्होंने राज्यभर में किया था। पुलिस ने बताया कि अपराधी इससे पहले भी जेल की हवा खा चुके हैं।

सांगवान ने कहा, दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं। उन्हें पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।

–आईएएनएस

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)