गुरुग्राम में कोरोना के 314 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 18,142 पहुंची

  • Follow Newsd Hindi On  

गुरुग्राम, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 314 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 18,142 हो गई।

इसकी जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को दी।


इस दौरान कोरोनावायरस से 295 मरीज रिकवर हुए हैं, जिससे जिले में सोमवार को रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 15,170 पहुंच गई है।

गुरुग्राम में सक्रिय मामलों की संख्या 2,811 सक्रिय हैं। इस वायरस से एक अन्य लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 161 हो गई है।

सीएमओ गुरुग्राम वीरेंद्र यादव ने कहा, “कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिले में कोरोना टेस्ट को बढ़ाया गया है। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए गुरुग्राम में एक गहन परीक्षण अभियान भी चलाया जा रहा है।”


–आईएएनएस

एवाईवी/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)