गुरुग्राम में कोरोना के 964 नए मामले, 412 रिकवर हुए

  • Follow Newsd Hindi On  

गुरुग्राम, 8 नवंबर (आईएएनएस)। गुरुग्राम में रविवार को कोरोना के 964 नए मामले सामने आए, जो अबतक एक दिन में सामने आए मामलों में सबसे ज्यादा है। इस बीच शहर में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है, जिससे यहां इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 227 हो गई है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम में कोविड-19 के मामले अब बढ़कर 34,742 हो गए हैं।


शहर में अब 5,183 एक्टिव केस हो गए हैं। अब तक कुल 29,332 लोग रिकवर हुए हैं, जिसमें रविवार को रिकवर हुए 412 मामले शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में बीते एक सप्ताह में वृद्धि हुई है।

गुरुग्राम के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा, फेस्टिव सीजन की वजह से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी होगी। लोग शॉपिंग के लिए भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाएंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाएगा, इसलिए हम एहतियात बरतने की सलाह देते हैं।


–आईएएनएस

आरएचए/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)