गुरुग्राम में कोरोना के कारण ट्रैफिक जुर्माने में 55 फीसदी की कमी

  • Follow Newsd Hindi On  

गुरुग्राम, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। गुरुग्राम जिले में कोविड-19 प्रभाव के कारण पिछले वर्ष की तुलना में यातायात जुर्माने में लगभग 55 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है।

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने इस साल 14 दिसंबर तक नो-एंट्री, नशे में ड्राइविंग, रेड लाइट जंप करने, गलत साइड पार्किं ग, लेन बदलने, गलत पार्किं ग और बिना हेलमेट के ड्राइविंग के लिए 2,16,199 चालान जारी किए हैं।


इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 2019 के दौरान 4,067 की तुलना में नशे के लिए केवल 447 चालान जारी किए हैं।

डीसीपी (ट्रैफिक) डी.के. भारद्वाज ने कहा, ट्रैफिक जुर्माने में भारी गिरावट के पीछे का कारण लॉकडाउन और कोविड-19 संक्रमण है। सरकार ने कोरोनावायरस के बीच एक पूर्ण लॉकडाउन लगाया था। हमने कोविड-19 में उछाल के कारण ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान रोक दिया।

भारद्वाज ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस अल्कोहल की सांस विश्लेषक मशीन के उपयोग से बच रही है, क्योंकि यह संक्रमण फैलाने में मदद करता है।


ट्रैफिक अधिकारियों के अनुसार, इस साल 14 दिसंबर तक नो एंट्री के लिए 2,303 चालान जारी किए गए, जबकि 2019 में इसी अवधि में 5,337 लोगों से जुर्माना वसूला गया था।

इसी तरह 2019 के दौरान 5,932 की तुलना में इस वर्ष लालबत्ती जंप करने के लिए 1,206 लोगों से जुर्माना वसूला गया। इस साल 38,000 लोगों को गलत साइड से ड्राइविंग के लिए जुर्माना लगाया गया, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 47,594 था।

इसी तरह, ट्रैफिक पुलिस ने इस साल गलत तरीके से लेन परिवर्तन के लिए 1,788 चालान जारी किए हैं, जबकि 2019 में यह संख्या 25,721 थी। इस साल गलत पार्किं ग चालान 35,813 काटे गए, जबकि पिछले साल इनकी संख्या 88,716 थी। इसके अलावा इस साल 18,023 लोगों पर बिना हेलमेट के ड्राइविंग करने का जुर्माना लगाया गया, जबकि 2019 में 38,824 लोगों का चालान किया गया था।

भारद्वाज ने कहा, नए साल के जश्न के आगे हम शहर के विभिन्न हिस्सों और स्थानों पर नशे करने वालों पर पर नजर रखने के लिए कई यातायात कर्मियों को तैनात करेंगे। चल रही कोरोनावायरस महामारी के कारण हम संक्रमण से बचने के लिए अल्कोहल मशीनों का उपयोग नहीं करेंगे।

–आईएएनएस

एकेके/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)