गुरुग्राम में पकड़े गए पांच वांछित अंतरराज्यीय अपराधी

  • Follow Newsd Hindi On  

गुरुग्राम, 9 जनवरी (आईएएनएस)। गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट ने यहां केएमपी फ्लाईओवर के पास मोकलवास गांव से पांच वांछित अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने कहा कि एक अपराधी के सर पर 25,000 रुपये का ईनाम तय था, जबकि तीन अन्य अपराधियों पर 5,000 रुपये का ईनाम लगाया गया था।


पुलिस ने कहा कि नामजद अपराधी एक दर्जन से अधिक मामलों में शामिल थे, जिनमें हत्या का प्रयास, अपहरण और स्नैचिंग शामिल हैं।

पुलिस ने उनके कब्जे से एक रिवाल्वर, 8 जिंदा कारतूस और एक महिंद्रा स्कॉर्पियो कार भी बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों को एक विशेष सूचना के बाद शुक्रवार को गुरुग्राम में केएमपी फ्लाईओवर के पास मोकलवास गांव से गिरफ्तार किया गया।


इससे पहले, पुलिस ने गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया था।

आरोपियों की पहचान अंकित उर्फ काली, जींद के अमरजीत, हिसार के अजीत उर्फ जीतू, सोनीपत के मोहित और रेवाड़ी जिले के मोनू के रूप में हुई।

एसीपी (अपराध) प्रीत पाल सांगवाल ने कहा, हरियाणा पुलिस ने अंकित पर 25,000 रुपये और अजीत, मोहित और मोनू पर 5,000 रुपये का ईनाम घोषित किया था। सभी गिरफ्तार आरोपी पूर्व में कई बार जेल की सजा काट चुके हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)