गुरुग्राम में पटाखे बेचने वाला गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

गुरुग्राम (हरियाणा), 12 नवंबर (आईएएनएस)। गुरुग्राम के फारु खनगर इलाके की वाल्मीकि कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति सत्यवीर उर्फ बिल्लू को कथित तौर पर अपनी दुकान में पटाखे बेचते गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बिल्लू को राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) द्वारा दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पटाखे बेचने पर लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।


गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर फारु खनगर स्थित एक दुकान में बेचने के लिए पटाखे जमा किए जा रहे हैं। इस दुकान को बुधवार को सील कर दिया गया।

पुलिस ने दुकान से पटाखे भरे 15 बक्से बरामद किए। इन बक्सों में पटाखों के 50 पैकेट, बम, रॉकेट, अनार और फुलझड़ियां पाई गईं। आरोपी के खिलाफ फारु खनगर थाने में एक मामला दर्ज कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, एनजीटी के 9 नवंबर के आदेश के आलोक में पुलिस दिल्ली-एनसीआर में नियमित निगरानी कर रही है। वायु प्रदूषण के कारण पटाखों की बिक्री पर 1 दिसंबर तक प्रतिबंध लागू रहेगा।


–आईएएनएस

एसजीके/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)