गुरुग्राम में सड़क दुर्घटना में प्राइवेट एयरप्लेन पायलट की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

गुरुग्राम, 18 जनवरी (आईएएनएस)। गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर ट्रेलर ट्रक और कार में जोरदार भिड़त हो गई, जिससे कार में सवार 40 वर्षीय प्राइवेट एयरप्लेन पायलट की मौत हो गई। इसकी जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।

पुलिस के मुताबिक, अनमोल वर्मा रविवार को करीब 1.30 बजे दिल्ली से गुरुग्राम स्थित अपने घर जा रहे थे। जब वह सेक्टर-114 के पास द्वारका एक्सप्रेसवे पर पहुंचे, तो गलत दिशा से आ रही एक ट्रेलर ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी है।


टक्कर में, पायलट को गंभीर चोटें लगीं और इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगों ने उनके दोस्त पंकज कौशल को भी सूचित किया है, जो एक अन्य निजी एयरलाइन के पायलट हैं।

पुलिस ने बताया कि घायल पायलट की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

ट्रक चालक अपने वाहन को मौके पर छोड़कर मौके से फरार हो गया।


बजघेरा थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) संदीप कुमार ने कहा, हमने उस ट्रक को जब्त कर लिया है, जिसमें हरियाणा का रजिस्ट्रेशन नंबर है। हम फरार ट्रक ड्राइवर के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। मृतक का शव सोमवार को परीक्षण के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)