गुरुग्राम में ट्रक से 2,223 किलो गांजा बरामद , 2 गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

गुरुग्राम, 4 जनवरी (आईएएनएस)। गुरुग्राम में एक ट्रक में लदा 2,223 किलो मरिजुआना यानी गांजा को बरामद करने के बाद यहां की पुलिस ने दो ट्रक ड्राइवरों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।


आरोपियों की पहचान भूपेंद्र (34) और ओमजी (34) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के निवासी हैं।

पुलिस ने कहा कि वे उड़ीसा से हरियाणा में हिसार के उकलना में करोड़ों की कीमत के गांजा की तस्करी करते थे।

आरोपी वर्जित माल को कपास के एक बैग में छिपा रहे थे, वे अपने एक साथी की मदद से उकलना में 4 लाख रुपये के गांजा को बेचने की डील भी किया था।


आरोपी के पास से कपास के 380 बोरी, 70 बोरी गांजे की जब्त की गई, जिसका वजन 2,233.20 किलोग्राम है।

एसीपी (क्राइम) प्रीत पाल सांगवान ने कहा, खुफिया जानकारी मिलने के बाद, सेक्टर 10 गुरुग्राम की एक क्राइम यूनिट ने कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर पंचगांव चौक के पास छापा मारा और दोनों को रविवार रात 11.30 बजे गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी ने कहा कि तलाशी के दौरान, ट्रक के बीचो बीच छिपाए गए गांजा के 70 बोरे बरामद किए गए, जिसमें 2,223.20 किलो गांजा पाया गया।

–आईएएनएस

एवाईवी -जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)