AAP के आरोपों पर गौतम गंभीर का पलटवार, कही ये बड़ी बात..

  • Follow Newsd Hindi On  

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आतिशी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।  इस पीसी में उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी  के पूर्वी दिल्ली प्रत्याशी गौतम गंभीर ने आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक बातों वाला पैम्पलेट पूरे क्षेत्र में बंटवाया है। आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही फूट-फूटकर रो पड़ी। दरअसल, दिल्ली में एक पंफलेट को लेकर हंगामा खड़ा हो गया, जिसमें आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी प्रत्याशी आतिशी को लेकर अपशब्दों की भरमार है।

आम आदमी पार्टी ने इसके लिए बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर  पर आरोप लगाए। उधर, गौतम गंभीर ने अपने ऊपर लगे आरोपों का एक के बाद एक तीन ट्वीट कर जवाब दिया है। गौतम गंभीर ने कहा कि इस पर्चे से उनका कोई लेना देना नहीं है। उनके मुताबित ये केजरीवाल का काम है।



पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, ‘एक महिला और वह भी अपनी सहयोगी के मान-सम्‍मान के  साथ खिलवाड़ के आपके कृत्य से मुझे घृणा होती है केजरीवाल। और ये सब बस चुनाव जीतने के लिए? आप गंदगी हैं मुख्यमंत्री जी और ज़रूरी है कि कोई आपकी ही झाड़ू उठाए और आपके गंदे दिमाग़ को साफ़ करे।



गौतम गंभीर ने दूसरा ट्वीट किया, ‘अरविंद केजरीवाल और आतिशी के लिए मेरी दूसरी चुनौती। मैं घोषित करता हूं कि अगर ये साबित हुआ कि मैंने ये किया है तो मैं अपनी उम्मीदवारी तत्काल वापस ले लूंगा। अगर नहीं, तो क्या आप राजनीति छोड़ेंगे?


आपको बता दें कि गौतम ने इसके बाद एक और ट्वीट किया और लिखा, ‘मैं शर्मिंदा हूं कि अरविंद केजरीवाल जैसा शख़्स मेरा मुख्यमंत्री है।

बता दें कि दिल्ली की सातों सीटों पर 12 मई को मतदान होने हैं। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंफलेट को पढ़ते हुए हमें शर्म आ रही है। जब गौतम गंभीर देश के लिए खेलते हुए चौके और छक्के मारते थे, तब हम तालियां बजाते थे। मगर हमने कभी सपने में नहीं सोचा था कि यह आदमी चुनाव जीतने के लिए इस स्तर तक जा सकता है।


दिल्ली: प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ीं AAP प्रत्याशी आतिशी, गौतम गंभीर पर लगाए आपत्तिजनक पर्चे बंटवाने के आरोप

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)