गुटेरेस पाकिस्तान की पहली आधिकारिक यात्रा पर

  • Follow Newsd Hindi On  

 इस्लामाबाद, 16 फरवरी (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस रविवार को अफगान शरणार्थियों पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर यहां पहुंचे।

 वह करतारपुर में पवित्र सिख गुरुद्वारा भी जाएंगे। डॉन न्यूज के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख अपनी यात्रा के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ’40 इयर्स ऑफ होस्टिंग अफगान रिफ्यूजीस इन पाकिस्तान’ पर बात करेंगे।


गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में नियमित ब्रीफिंग के दौरान कहा कि इस्लामाबाद में 17 फरवरी से शुरू होने वाला दो दिवसीय सम्मेलन, चार दशकों से अफगानिस्तान के लाखों शरणार्थियों की मेजबानी करने में पाकिस्तान की ‘जबरदस्त उदारता’ को मान्यता देना होगा।

पाकिस्तान सरकार और संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) द्वारा आयोजित किए जा रहे इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा किया जाएगा। विभिन्न वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी भी सम्मेलन में भाग लेंगे।

उनके प्रवक्ता ने कहा कि गुटेरेस के इमरान खान और अन्य उच्चस्तरीय सरकारी अधिकारियों से मिलने की संभावना है।


दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से भी मिलेंगे और सतत विकास और जलवायु परिवर्तन पर एक कार्यक्रम में बोलेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासचिव सोमवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से मुलाकात करेंगे।

मंगलवार को वह लाहौर जाएंगे जहां वह छात्रों से मिलेंगे और पाकिस्तान के पोलियो टीकाकरण अभियान संबंधी एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

वह गुरुद्वारा करतारपुर साहिब का भी दौरा करेंगे।

एक सवाल के जवाब में, प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख इस यात्रा के दौरान विवादित कश्मीर क्षेत्र का दौरा नहीं करेंगे।

गुटेरेस बुधवार को न्यूयॉर्क लौटेंगे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)