ग्वालियर में पुलिस जवानों को साप्ताहिक अवकाश

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच पुलिस जवान पूरी मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रख रहे हैं। कई जवान तो ऐसे हैं जो पिछले कई दिनों से अपने घर ही नहीं गए हैं, लिहाजा ग्वालियर परिक्षेत्र में पुलिस जवानों को साप्ताहिक अवकाश देने की शुरुआत हो रही है।

कमलनाथ सरकार ने पुलिस कर्मियों को सााप्ताहिक अवकाश देने का फैसला लिया था। इस पर कई स्थानों पर अमल भी शुरू हो गया था, मगर कोरोना जैसी महामारी के कारण पुलिस जवानों को साप्ताहिक अवकाश नहीं मिल पा रहा था, ऐसा इसलिए क्योंकि लॉकडाउन के पालन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी पुलिस जवानों पर थी,अपनी ड्यूटी का निर्वाहन करते हुए कई कर्मचारी तो कई कई दिन से अपने परिवार से ही नहीं मिल पाए थे, लिहाजा ग्वालियर परिक्षेत्र में पुलिस कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश देने की शुरुआत हो रही है ।


ग्वालियर क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजा बाबू सिंह ने आईएएनएस को बताया, “ग्वालियर परिक्षेत्र में पुलिस जवानों को साप्ताहिक अवकाश की शुरुआत कर दी गई है। पुलिस जवान लगातार ड्यूटी करते आ रहे थे और इस बात की जरुरत महसूस की जा रही थी कि उन्हें अवकाश दिया जाए। जवानों के स्वयं के विश्राम के साथ पारिवारिक जरुरतों केा भी पूरा करने की उन पर जिम्मेदारी होती है, इसलिए अवकाश तो आवश्यक है।”

पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन का कहना है की वर्तमान में कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन और मुख्यालय ने जो निर्देश दिए हैं, उसके मुताबिक पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी रात-दिन चैकिंग कर रहे हैं । उनकी विभिन्न चैक पोस्ट, नाकों के अलावा फील्ड में लगातार ड्यूटी चल रही हैं। इसके चलते वह अपने परिवार से भी नहीं मिल पा रहे हैं । इस स्थिति को देखते हुए फील्ड में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों को साप्ताहिक विश्राम आवश्यक रूप से दिया जाएगा, ताकि वह अपना एवं अपने परिवार के स्वास्थ्य सुरक्षा की ओर पर्याप्त ध्यान दे सकें।

पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने थाने में उपलब्ध बल के अनुपात को ध्यान में रखकर अधिकारियों और कर्मचारियों को एक दिन का साप्ताहिक विश्राम आवश्यक रूप से दें ताकि वे अपनी और परिवार की जरूरतों को पूरा कर सकें।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)