Bihar Polls 2020: GDSF में हुआ सीटों का बंटवारा, जानें कुशवाहा, मायावती और ओवैसी के हिस्‍से आईं कितनी सीटें

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Polls 2020: GDSF में हुआ सीटों का बंटवारा, जानें कुशवाहा, मायावती और ओवैसी के हिस्‍से आईं कितनी सीटें

Bihar Polls 2020: बिहार में चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा अभी जारी है। इसी बीच छह दलों वाले ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट (GDSF) में भी सीटों का बंटवारा हो गया है। पूर्व इस गठबंधन की ओर से केंद्रीय मंत्री उपेन्‍द्र कुशवाहा बिहार चुनाव में मुख्‍यमंत्री पद के दावेदार हैं।

उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) को बंटवारे में सबसे अधिक 104 सीटें मिली हैं। दूसरे नंबर पर मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) को 80 सीटें और तीसरे नंबर पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) को 24 सीटें मिली हैं।


इन सब के अलावा अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव की पार्टी समाजवादी जनता दल को भी 25 मिली हैं। यूपी के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जनतांत्रिक पार्टी सोशलिस्ट पार्टी भी पांच सीटें के साथ मैदान में उतर रही है।

पिछले हफ्ते उपेन्‍द्र कुशवाहा कहा था कि, उनकी पार्टी का गठबंधन न तो किसी के वोट काटने के लिए है और न ही किसी को परोक्ष रूप से समर्थन देने के लिए है, बल्कि यह बिहार की जनता को एक सार्थक विकल्प देने के लिए है।

कुशवाहा ने आगे कहा था कि बिहार की जनता नीतीश कुमार के 15 वर्षों के कुशासन से मुक्ति चाहती है। दूसरी ओर, राजद नीत गठबंधन में भी मुख्यमंत्री पद का चेहरा मजबूत नहीं है और लोग इनके 15 साल के शासन के इतिहास को भी याद करते हैं। ऐसे में दोनों जनता में विश्वास पैदा करने में विफल रहे हैं।


उपेन्‍द्र ने कहा था कि, लोग नीतीश के साथ भी नहीं हैं और न ही वे राजद के साथ जाना चाहते हैं क्योंकि ये दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। ऐसे में प्रदेश की जनता एक विकल्प की तलाश में हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)