मुंबई : घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे सप्ताह रही गिरावट

  • Follow Newsd Hindi On  
Share Market: शेयर बाजार की मजबूत शुरूआत, हरे निशान के साथ Sensex और Nifty

मुंबई | विदेशी बाजार से मिले कमजोर संकेतों और घरेलू कारकों से देश के शेयर बाजार में इस सप्ताह बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण प्रमुख संवेदी सूचकांकों में लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट दर्ज की गई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंच (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को पिछले सप्ताह के मुकाबले 163.83 अंकों यानी 0.41 फीसदी गिरावट के साथ 39,452.07 पर बंद हुआ।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सप्ताह की क्लोजिंग से 47.35 अंकों यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 11,823.30 पर बंद हुआ।

बीएसई मिड-कैप सूचकांक पिछले सप्ताह से 185.39 अंक यानी 1.24 फीसदी की गिरावट के साथ 14,720.99 पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल-कैप सूचकांक भी पिछले सप्ताह के मुकाबले 291.16 अंकों यानी 1.99 फीसदी की गिरावट के साथ 14,365.93 पर बंद हुआ।

सप्ताह के आरंभ में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई और सेंसेक्स सोमवार को पिछले सत्र के मुकाबले 168.62 अंकों यानी 0.43 फीसदी तेजी के साथ 39,784.52 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 52.05 अंकों यानी 0.44 फीसदी मजबूती के साथ 11,922.70 पर बंद हुआ।


विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में अगले दिन मंगलवार को भी तेजी जारी रही और सेंसेक्स 165.94 अंकों यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 39,950.46 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 42.90 अंकों यानी 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 11,965.60 पर रहा।

कारोबारी सप्ताह के तीसरे सत्र में बुधवार को विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में ऊपरी भाव पर मुनाफावूसली बढ़ी और बाजार में गिरावट आ गई। सेंसेक्स बुधवार को 193.65 अंकों यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 39,756.81 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 59.40 अंकों यानी 0.50 फीसदी फिसलकर 11,906.20 पर बंद हुआ।

अगले दिन गुरुवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स हालांकि मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से थोड़ा ऊपर बंद हुआ। सेंसेक्स कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में 15.45 अंकों की बढ़त के साथ 39,741.36 पर रहा, जबकि निफ्टी 7.85 अंकों की बढ़त के साथ 11,914.05 पर बंद हुआ।

सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 289.29 अंकों यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 39,452.07 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी कारोबार के अंत में 90.75 अंकों यानी 0.76 फीसदी लुढ़ककर 1,823.30 पर रहा।

अमेरिका-चीन व्यापार जंग और खाड़ी क्षेत्र में तेल वाहक दो जहाजों पर हमले के बाद पैदा हुए तनाव का भी शेयर बाजारों पर असर दिखा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)