घरेलू टेनिस सर्किट 16 नवंबर से शुरू होगी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोविड-19 के कारण करीब आठ महीने तक स्थगित रहने के बाद देश में फिर से प्रतिस्पर्धी टेनिस की 16 नवंबर से शुरुआत होगी।

अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने सोमवार को इसकी घोषणा की।


इस दौरान केवल अंडर-12, अंडर-14 और अंडर-16 वर्गो के ही टूर्नामेंट शुरू किए जाएंगे। हर एक टूर्नामेंट की अवधि तीन दिन की ही होगी और इस दौरान केवल 32 ड्रॉ की ही अनुमति होगी।

एआईटीए ने एक बयान में कहा, “एआईटीए की प्रबंधन समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि सभी सेक्रेटरी जो एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं, 16 नवंबर से शुरू होने वाले टेनिस टूर्नामेंट के लिए सभी तैयारी पहले से ही करके रखें। टूर्नामेंट सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के आधार पर ही शुरू किया जाएगा।”

बयान में आगे कहा गया है कि महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ी राज्यों के अंदर तक ही सीमित रहेंगे और राज्य एसोसिएशन की ओर से ही अंतरराज्यीय आवाजाही पर फैसला लिया जा सकेगा।


– -आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)