घुटने की सर्जरी के बाद 2 सप्ताह तक रिहेबिलिटेशन करेंगे कॉटिन्हो

  • Follow Newsd Hindi On  

म्यूनिख, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। जर्मन लीग (बुन्डेसलीगा) क्लब बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले मिडफील्डर फिलिप कॉटिन्हो घुटने की सर्जरी के बाद अब दो सप्ताह तक रिहेबिलिटेशन के दौर से गुजरेंगे।

क्लब ने एक बयान में कहा, ” कॉटिन्हो ने शुक्रवार को ही अपने दाएं घुटने का आपरेशन करवाया है। आपरेशन सफल रहा है। ब्राजील के खिलाड़ी अब 14 दिन तक रिहेबिलिटेशन के दौर से गुजरेंगे। ”


बार्सिलोना से लोन पर बायर्न म्यूनिख क्लब में गए कॉटिन्हो ने जर्मन क्लब के लिए अब तक 32 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने नौ गोल किए हैं।

27 वर्षीय कॉटिन्हो ने क्लब से जुड़ने के बाद अब तक एक भी मैच को मिस नहीं किया है। कोरोनावायरय के कारण जर्मन फुटबाल लीग 13 मार्च से ही स्थगित हुई पड़ी है।

जर्मन फुटबाल लीग (डीएफएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टियन सीफर्ट ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि देश में नौ मई से फिर से लीग शुरू हो जाएगी।


– – आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)