PMCH अस्पताल के इमरजेंसी गेट से बच्चा चुराकर भागी युवती, CCTV में कैद हुई घटना

  • Follow Newsd Hindi On  
Girl stealing child from PMCH hospital's emergency gate

पीएमसीएच की मुख्य इमरजेंसी के पास से सोमवार की दोपहर एक बच्चा गायब हो गया। गुमशुदा बच्चे का नाम प्रिंस है और उसकी उम्र एक वर्ष तीन महीना है। प्रिंस के पिता धर्मेंद्र चोपाल जो समस्तीपुर के बसंतपुर गांव के रहने वाले हैं को बतौर मरीज पीएमसीएच में रविवार की रात भर्ती करवाया गया था।

मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे के पिता इमरजेंसी आइसीयू (ICU) में भर्ती हैं और बच्चा अपने पिता-मां व परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ यहां आया था। बच्चे के मामा सुल्तान चोपाल ने बताया कि इमरजेंसी के पिछले गेट के पास पेड़ के नीचे प्रिंंस अपने परिजनों के साथ था।


इसी बीच उसकी मां अपने पति के पास आईसीयू वार्ड में गई थी। इस दौरान बच्चा नानी के संग पेड़ के पास ही था। लेकिन जब बच्चे की मां वापस आईसीयू से वापस लौटी, तो बच्चा गायब था। जब बच्चा कहीं नहीं दिखाई दिया तो चीख-पुकार मच गई। बच्चे को पूरे पीएमसीएच परिसर में तलाशा गया। मगर काफी मशक्कत के बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं चला।

तब जाकर इस मामले की सूचना पीरबहोर थाने को भी दी गई। फिर सीसीटीवी को खंगाला गया। सुल्तान चोपाल के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे में एक 20-21 वर्ष की लड़की जो सलवार सूट में हैं बच्चे को बूढ़ी नानी के पास से लेकर गोद में लिए हुए है। इसके बाद लड़की वहां से बूढ़ी नानी से बात करते हुए जाने लगी, पीछे-पीछे बूढ़ी नानी भी जा रही है।

इसके बाद लड़की बच्चे को लेकर कैमरे की नजर से गायब हो जाती है। वहीं, पीरबहोर थानेदार ने बताया कि बच्चा गायब होने की सूचना पर सीसीटीवी (CCTV) फुटेज को ध्यान से चेक किया गया। लेकिन, अभी तक इसको लेकर किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं मिली है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)