Gold, Silver price today: आज सोने और चांदी के दाम लुढ़के, जानें नए रेट

  • Follow Newsd Hindi On  
Gold prices rise today know how much will increase in festivals

Gold, Silver price today: नए कारोबारी सत्र में आज सोने और चांदी के दाम में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि ये गिरावट सोने-चांदी के वायदा कारोबार में है। एक से 3 जुलाई के बीच सोना 532 रुपये सस्ता हुआ है। एक जुलाई को देशभर के सर्राफा बाजारों में सोना 48980 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। वहीं तीन जुलाई शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 48354 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इससे पहले अगर जून की बात करें तो 27 जून के बाद से अब तक सोना 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। जबकि, चांदी में मामूली गिरावट आई है। लेकिन अभी भी विशेषज्ञों का यहीं अनुमान है कि दीवाली तक सोना 53000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव तक पहुंच सकता है।


निवेश के लिहाज से सोने के लिए यह साल अभूतपूर्व है। अब तक यह 20 फीसद से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। अप्रैल-जून तीमाही में यह पिछले चार साल की तुलना में बेहतरीन रिटर्न दिया है। लोग बढ़ती महंगाई को देखते हुए सोने में निवेश को ज्यादा तवज्जो दे रहे है। वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण यह एक आकर्षक निवेश बन गया है।

तारीख सोने का भाव सुबह (Rs/10Gm) शाम का भाव

(Rs/10Gm)

3 जुलाई 2020 (शुक्रवार) 48357 48354
2 जुलाई 2020 (गुरुवार) 48490 48308
01 जुलाई 2020 (बुधवार) 48980 48886
30 जून 2020 (मंगलवार) 48534 48559
29 जून 2020 (सोमवार) 48600 48554
26 जून 2020 (शुक्रवार) 48043 48234
25 जून 2020 (गुरुवार) 48236 48137

दुनियाभर की अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता के बीच भी सोना निवेश का अच्छा विकल्प बना हुआ है। इस संकटकाल में भी ऐसा ही हो रहा है। निवेशक शेयरों, बॉन्ड, एफडी, छोटी बचत योजनाओं में पैसा लगाने के बजाए सोने में निवेश कर रहे हैं और इस समय भी इसी के कारण सोने की डिमांड बेतहाशा बढ़ रही है।


शेयर बाजारों में जारी उथल-पुथल के बावजूद निवेशक छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर घटने से निवेशक एक बार फिर से सोने का रुख कर रहे है। यही वजह है कि इसकी कीमत नए रेकॉर्ड बना रही है। अगर आप सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका हैं। सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के सस्ते में सोना बेचने जा रही है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)