Gold Price Today 25 January 2021: सोने-चांदी के भाव में आयी गिरावट, जानिए अपने शहर में सोने चांदी का भाव

  • Follow Newsd Hindi On  
Gold Price Today 25 December 2020: सोने-चांदी के दामों में आई बढ़ोतरी, जानें क्या है आज का भाव

Gold Price Today 25 January 2021:  सोने की कीमत (Gold Silver Price) बीते कुछ हफ्तों से हालांकि 50 हजार से नीचे है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कमजोर रुख के कारण सोने के पुरानी कीमतों में 263 रुपये की गिरावट आई और देश की राजधानी में शुक्रवार को तीन दिनों की बढ़त का क्रम  टूट गया।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना (Sone ka Aaj Ka Bhav) 49,124 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी की कीमत भी 806 रुपये से गिरकर 66,032 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि पिछले बंद भाव 66,838 रुपये प्रति किलोग्राम थी।


एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) ने कहा, “कमजोर कोमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी बोर्स) के बाद, दिल्ली में 24 कैरेट सोने के लिए हाजिर भाव 263 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हो गया, जिससे तीन दिन की जीत की ललक रुक गई।”

बीते हफ्ते सोने में आई तेजी

पिछले सप्ताह सोने के भाव में बढ़त दर्ज हुई है। बीते सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 18 जनवरी को एमसीएक्स पर पांच फरवरी, 2021 वायदा के सोने की कीमत 48,699 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुली थी। वहीं, इससे पिछले सत्र में इस सोने की कीमत 48,702 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इस तरह इस सोने की कीमत में बीते हफ्ते 438 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज हुई है।

बीते हफ्ते चांदी के भाव में भी आई तेजी

सोने की तरह ही बीते हफ्ते चांदी की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को पांच मार्च, 2021 वायदा की चांदी की कीमत एमसीएक्स पर 658 रुपये की गिरावट के साथ 66,642 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इस चांदी का भाव बीते हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 18 जनवरी को एमसीएक्स पर 65,055 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला था। इससे पिछले सत्र में यह 64,764 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। इस तरह इस चांदी के भाव में बीते हफ्ते में 1878 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज की गई।


कीमत में उतार-चढ़ाव के प्रमुख कारण

अमेरिकी डॉलर में उतार-चढ़ाव, बढ़ते कोरोना वायरस के मामले और इससे संबंधित प्रतिबंध, प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं से मिश्रित आर्थिक डाटा, अतिरिक्त प्रोत्साहन उपायों और ब्रेक्सिट अनिश्चितता से सोने और चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है। बाजार के विश्लेषक टैक्स बढ़ोतरी, अमेरिका-चीन संबंध, मुद्रा बाजार भागीदारी आदि जैसे अन्य मुद्दों के बारे में अधिक स्पष्टता चाहते हैं।

पिछले साल 25 फीसदी बढ़ा सोना

कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों और सरकारों द्वारा राजकोषीय उपायों ने पिछले साल सोने की कीमतों में 25 फीसदी से अधिक की वृद्धि की थी, जबकि चांदी लगभग 50 फीसदी बढ़ गई थी। भारत में सोना अपने अगस्त के उच्च स्तर यानी 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से काफी नीचे है। भारत में सोने पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क और तीन फीसदी जीएसटी लगता है।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के उबरने के साथ भारत में 2021 के दौरान उपभोक्ता भावनाओं में सुधार हो रहा है और सोने की मांग सकारात्मक दिखाई दे रही है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)