Gold rate in India: आज सोने के भाव में हुई बढ़ोतरी, जानें त्योहारों में कितना बढ़ेगा दाम

  • Follow Newsd Hindi On  
Gold prices rise today know how much will increase in festivals

Gold rate in India: भारतीय घरेलू बाजारों में सोने की दर में सोमवार के दिन इजाफा हुआ है। MCX पर, सोने की दर में 10 रुपये की वृद्धि हुई है। इस बढ़ोतरी के बाद सोने का भाव 52,210 प्रति दस ग्राम हो गया है। जबकि चांदी का भाव 61,700 रुपए रहा। उत्पाद शुल्क, राज्य कर, और शुल्क लगाने के कारण भारत में सोने की दर भिन्न होती है।

22 कैरेट के दस ग्राम के लिए बैंगलोर में सोने की दर 47,860 पर पहुंच गई वहीं और 24 कैरेट का भाव 52,210 रुपये दर्ज किया गया। हैदराबाद में सोने की दर 22 कैरेट सोने के प्रति दस ग्राम की वृद्धि के साथ 46,810 रुपये थी और 24 कैरेट सोने की कीमत 51,060 रुपये थी।


कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पिछले सात महीने से बाजार काफी धीमा था। संक्रमण के डर से लोग खरीदारी नहीं कर पा रहे थे लेकिन अब बाजार धीरे धीरे फिर सामान्य हो रहा हैं। पिछले हफ्ते भी सर्राफा बाजार बंद तक सोने चांदी के भाव में उछाल दर्ज की गई थी।

इस पूरे सप्ताह सोने के भाव (Gold Price) में तेजी देखी जा सकती है। बीते हफ्ते बाजार के चढ़ते अंक से व्यापारियों को काफी राहत मिली है, उन्हें उम्मीद है कि त्योहारों के आगामी समय में सोने चांदी (Gold-Silver) के व्यापार में काफी मुनाफे की उम्मीद जताई जा रही है।

सोने की कीमतों में बढ़ोतरी, देश में गोल्‍ड ईटीएफएस के द्वारा निभाई जाने वाली भूमिका पर भी निर्भर करता है। जब गोल्‍ड ईटीएफ (Gold ETF) खरीदते हैं तो यह इंटरनेशनल मार्केट में कीमतों के बढ़ने का कारण बनता है जो सोने (Gold) की कीमतों पर असर डालता है।


देश में सोने की कीमतों में बदलाव, मांग और आपूर्ति पर निर्भर करती है। मुद्रा में उतार-चढाव, सेंट्रल बैंकों से खरीददारी, स्‍थानीय कर भी इसका प्रमुख कारण होते हैं। भारत में सोने की कीमत, बुलियन एसोसिएशन द्वारा काफी हद तक निर्धारित की जाती है, जिसके बदले सोने के खुदरा विक्रेताओं द्वारा तय किया जाता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)