Gold Price Today: सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, 48300 रुपये हुई 10 ग्राम गोल्ड की कीमत, जानें 22 जून का ताजा भाव

  • Follow Newsd Hindi On  
Gold Price Today: सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, 48300 रुपये हुई 10 ग्राम गोल्ड की कीमत, जानें 22 जून का ताजा भाव

Gold-Silver Price Today 22nd June 2020: सोने की आसमान छूती कीमतों ने आज यानी सोमवार 22 जून को एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। देश भर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज 647 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 48300 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। सोने का यह भाव बाजार के इतिहास में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा 23 कैरेट सोने का भाव भी 645 बढ़कर 48107 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि 22 कैरेट सोने का मूल्य अब 593 रुपये तेज होकर 44243 और 18 कैरेट का 36225 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी भी 966 रुपये तेज हो गई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है। ibjarates के मुताबिक 22 जून 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार हैं


धातु 22 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 19 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 48300 47653 647
Gold 995 48107 47462 645
Gold 916 44243 43650 593
Gold 750 36225 35740 485
Gold 585 28256 27877 379
Silver 999 49061 Rs/Kg 48095 Rs/Kg 966 Rs/Kg

पिछले 10 दिन में 1174 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ सोना

सोने के हाजिर भाव की बात करें तो पिछले 10 दिन में सोना 1174 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है। अगर सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में आई 647 रुपये की उछाल को भी जोड़ लें तो पिछले 11 कारोबारी दिन में सोना 1821 रुपया महंगा हो चुका है। बता दें कि शुक्रवार को सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव 47653 रुपये और चांदी का भाव 48095 रुपये पर पहुंच गया। आठ जून को सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव 46479 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं 19 जून को 24 कैरेट सोने की कीमत 47653 रुपये पर पहुंच गया। इन 10 कारोबारी दिनों में सोने के रेट में 1174 रुपये का उछाल आया।

गौरतलब है कि दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और भारत-चीन के बीच सीमा पर कायण तनाव के बीच पिछले 10 दिन में सोना 1174 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है वहीं चांदी भी 295 रुपये चढ़ चुकी है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला का कहना है कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)