Gold Silver Rate Today 23 Dec 2020: सोने-चांदी के गिरे दाम, जानें आज की क्या है कीमत

  • Follow Newsd Hindi On  
Gold prices rise today know how much will increase in festivals

Gold Silver Rate Today 23 Dec 2020: मंगलवार को अमेरिका में तीसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े (US Third Quarter GDP Data ) अनुमान से बेहतर रहने और डॉलर इंडेक्स में मजबूती की वजह से सोने-चांदी (MCX Free Gold Silver Trading Calls) में गिरावट दर्ज की गई थी।

घरेलू बाजार में सोने और चांदी (Silver) में गिरावट आई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार (Tuesday) को सोना (Gold) 243 रुपये गिरकर 49,653 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इंटरनेशनल मार्केट में दोनों किमती धातुओं में गिरावट का रुख से यह प्रभाव पड़ा है।


इससे पहले सोमवार (Monday) को सोने का भाव 49,896 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver) का भाव भी मंगलवार (Tuesday) को 216 रुपये गिरकर 67,177 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इससे पिछले दिन यह 67,393 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था। इंटरनेशनल मार्केट में सोना (Gold) 1,868 डालर और चांदी (Silver) 25.70 डालर प्रति ट्राय औंस पर रहा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)