Uttar Pradesh: सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर, योगी सरकार ने दिया ये आदेश

  • Follow Newsd Hindi On  
Yogi government's gift to PAC jawans, promotions soon

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अब केंद्र की तरह की विभिन्र पदों पर भर्ती करने के लिए केंद्रीकृत एजेंसी बनाने का फैसला किया है। यह एजेंसी सभी श्रेणी की नौकरियों के लिए समय समय परीक्षाएं करवाएगी। ऐसा करने से विभिन्न विभागों पर परीक्षा कराने का अतिरिक्त बोझ कम हो जाएगा।

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को अफसरों के साथ एक बैठक में कहा कि केंद्र की तर्ज पर राज्य में भी सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए एक एजेंसी बनाई जाए। भविष्य में यही एजेंसी सभी प्रकार की भर्ती परीक्षाओं और रिजल्ट जारी करने के लिए जिम्मेदार होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेश सरकार के सभी विभागों और उपक्रमों में भर्ती परीक्षाएं नियमित और समयबद्ध ढंग से होनी चाहिए।


इसके साथ ही यूपी सीएम योगी ने अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सर्विलांस, डोर-टू-डोर सर्वे और मेडिकल टेस्टिंग को और प्रभावी बनाने पर ध्यान दिया जाए।

इसके अलावा सीएम (CM) ने बसों के अंतर्राज्यीय आवागमन को सुचारु बनाने और सभी निर्धारित रूटों पर परिवहन निगम की बसें चलाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने लखनऊ (Lucknow) और कानपुर (Kanpur) नगर में कोरोना नियंत्रण के उपायों को बेहतर करने के निर्देश दिए।

सीएम ने कहा कि सभी दफ्तरों को समयबद्ध तरीके से ई-ऑफिस प्रणाली से जोड़ा जाए, साथ ही किसी भी विभाग में पत्रावलियां 7 दिन से ज्यादा समय तक लंबित रखी जाए। यदि किसी की लाइब्रेरी में तीन दिन से अधिक समय तक पत्रावली लंबित रहती है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाए।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)