गूगल सर्च में लगातार बढ़ रहा है राहुल गाँधी का ग्राफ

  • Follow Newsd Hindi On  
गूगल सर्च में लगातार बढ़ रहा है राहुल गाँधी का ग्राफ

लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र राहुल गाँधी गूगल सर्च में काफ़ी लोकप्रिय हो रहे हैं। गूगल ट्रेंड की रिपोर्ट के मुताबिक 0-100 के स्केल पर पिछले हफ्ते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को 43 प्रतिशत के आस-पास सर्च किया गया। ये आकंड़े 5 मार्च से 11 मार्च के बीच के हैं। इससे पहले भी कई ट्रेंड्स में गूगल इस बात की पुष्टि कर चूका है कि राहुल गाँधी की लोकप्रियता में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा हैं। ये खबर निश्चित तौर पर कांग्रेस और विपक्ष के लिए खुश होने की है।

गौरतलब है की देश में 2019 लोक सभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। ऐसे में ये खबर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में एक नया उत्साह भरने का काम करेगी। बार-बार बीजेपी के नेताओं द्वारा ये कहा जाता रहा है कि हमारे पास नरेंद्र मोदी जैसा नेता है। कांग्रेस या विपक्ष के पास कौन है। जहाँ कांग्रेस इन चुनावों में अपनी खोई ज़मीन तलाशने की कोशिश कर रही है तो वहीँ बीजेपी एक बार फिर मोदी सरकार का नारा लगा रही है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)