Gopalpur Vidhan Sabha Seat: गोपालपुर में फिर से बीजेपी की राह का रोड़ा बनेगी आरजेडी

  • Follow Newsd Hindi On  
भविष्य की सियासत के संकेत देंगे उप्र उपचुनाव के नतीजे

Gopalpur Vidhan Sabha Seat: गोपालपुर सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस के बीच लड़ाई होती आई है। लेकिन 1990 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने यहां पहली बार अपनी जगह बनाई। हालांकि बीजेपी उसके बाद यहां फिर अपनी कामयाबी दोहरा नहीं पाई। ऐसे में बीजेपी इस बार मिल मौके को भूनाने की भरपूर कोशिश करेगी।

गोपालपुर सीट का चुनावी इतिहास     

गोपालपुर सीट पर 1995 से जनता पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और जदयू के प्रत्याशी विधायक चुने गए। साल 1957 में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से सीपीई को सफलता मिली थी। गोपालपुर से मणिराम सिंह ने यहां शानदार जीत हासिल की थी। 1977 में भी गोपालपुर में सीपीआई ने कामयाबी हासिल की थी।


1957 के चुनाव में मणि राम सिंह (सीपीआई), 1962 में मायादेवी (कांग्रेस), 1967 में मणि राम सिंह (सीपीआई), 1969, 1972 में मदन प्रसाद सिंह (कांग्रेस), 1977 में मणि राम सिंह (सीपीआई), 1980 और 1985 में मदन प्रसाद सिंह (कांग्रेस), 1990 में ज्ञानवेश्वर यादव (बीजेपी), 1995 में रविंद्र कुमार राणा (जनता दल), 2000 रविंद्र कुमार राणा (आरजेडी), फरवरी और अक्टूबर 2005 के चुनावों में अमित राणा (आरजेडी) ने  इस सीट को अपने नाम किया।

इस सीट का चुनावी समीकरण

2011 की जनगणना के मुताबिक गोपालपुर की कुल आबादी 383104 है। इसमें 87.19% लोग गांव में तो वहीं 12.81% आबादी शहर में रहती है। इसमें अनुसूचित जाति और जनजाति का अनुपात क्रमशः 6.97 और 1.1 फीसदी है।

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे 

2015 के चुनावों में जदयू के नरेंद्र कुमार नीरज ने 41.4% मतों के साथ जीत हासिल कर ये सीट कब्जाई थी। वहीं दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी के अनिल कुमार यादव को 37.6% वोट मिले थ।


2020 में इन दावेदारों के बीच होगी टक्कर

बीजेपी – गोपाल मंडल

राजद – शैलेश कुमार

जाप – शबाना आजमी

Gopalpur Vidhan Sabha winner :  गोपालपुर के अब तक के विजेता और उपविजेताओं की सूची इस प्रकार है-

Year Winner Party Votes Runner Up Party Votes
2015 Narendra Kumar Niraj JD(U) 57403 Anil Kumar Yadav BJP 52234
2010 Narendra Kumar Niraj JD(U) 53876 Amit Rana RJD 28816
OCT 2005 Narendra Kr. Niraj JD(U) 48049 Amit Rana RJD 33037
FEB 2005 Amit Rana RJD 54338 Narendra Ku. Niraj JD(U) 41206
2000 Rabindra Kr. Rana RJD 67813 Narendar Kr. Niraj SAP 49848
1995 Rabindra Kr. Rana JD 43311 Madan Pd. Singh INC 27688
1990 Gyaneshwar Yadav BJP 29137 Madan Pd. Singh INC 27344
1985 Madan Prasad Singh INC 41004 Maniram Singh CPI 25583
1980 Madan Prasad Singh INC(I) 24156 Maniram Singh CPI 15289
1977 Mani Ram Singh CPI 19860 Anil Prasad Yadav JNP 16646
1972 Madan Prasad Singh INC 34555 Achu A. Nand Singh NCO 11142
1969 Madan Prasad Singh INC 27935 Maniram Singh CPI 18262
1967 M. Singh CPI 17477 M. Singh INC 15285
1962 Maya Devi INC 20831 Maniram Singh CPI 12664
1957 Mani Ram Singh CPI 12700 Maya Devi INC 10190

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)