भारत सरकार ने चीन पर की दूसरी डिजिटल स्ट्राइक, अब PUBG और Ludo World समेत ये 47 ऐप्स बैन!

  • Follow Newsd Hindi On  
भारत में आज से काम करना बंद कर देगा PUBG मोबाइल, सरकार लगा चुकी है बैन

भारत सरकार ने एक बार फिर से  47 और चाइनीज ऐप्स को बैन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 47 प्रतिबंधित चाइनीज ऐप्स, पहले से प्रतिबंधित ऐप्स के क्लोन के रूप में काम कर रहे थे। इन 47 चाइनीज ऐप्स की लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लिस्ट में लोकप्रिय गेम PUBG, AliExpress और  लोकप्रिय गेम लूडो वर्ल्ड शामिल हैं।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा, फिलहाल कई ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है क्योंकि वे भारत की संप्रभुता, अखंडता और रक्षा के लिए खतरा हैं। सूत्रों ने बताया कि भारत ने अब 250 से अधिक ऐप्स की एक लिस्ट तैयार की है, जिनको लेकर जांच की जा रही है कि यह किसी भी उपयोगकर्ता की गोपनीयता या राष्ट्रीय सुरक्षा उल्लंघनों के लिए खतरा है या नहीं।


आपको बता दें कि चीन में राष्ट्रीय खुफिया कानून 2017 उन सभी तकनीकी कंपनियों को नियंत्रित करता है जो चीन में स्थित हैं या चीनी स्वामित्व के अधीन कार्य करती हैं। चीनी सरकार का ये खास कानून सभी व्यवसायों को कोई भी और सभी जानकारी साझा करने के लिए बाध्य करता है।

PUBG में चीनी टेक दिग्गज Tencent की  हिस्सेदारी है। वहीं AliExpress का मालिक अलीबाबा है। जीली लोकप्रिय फोन निर्माता Xiaomi का ऐप है। Resso बायटेंस से एक म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप है। इस सूची में श्याओमी, टेनसेंट, अलीबाबा और बायेडेंस के अलावा डेवलपर्स और कंपनियां मीटू, एलबीई टेक, परफेक्ट कॉर्प, सिना कॉर्प, नेटेज गेम्स और यजु ग्लोबल भी शामिल हैं।

सरकार का यह फैसला 59 ऐप्स के बैन होने के कुछ दिनों बाद ही लिया गया है। इन ऐप्स को भी यूजर्स के डाटा प्राइवेसी के उल्लंघन को ध्यान में रखते हुए बैन करने का आदेश दिया गया है। पिछले महीने सरकार ने TikTok, CamScanner, Shareit, UC Browser समेत कई लोकप्रिय ऐप्स बैन किए थे।


सरकार ने इन ऐप्स के बैन पर कहा था कि भारतीय यूजर्स का डाटा किसी भी तरह प्रोफिट एलिमेंट्स नहीं बन सकता है। ये भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता का मामला है। इस सरकार के आदेश के बाद ही सभी 59 ऐप्स को तत्काल प्रभाव से Google Play Store और Apple App Store से हटा लिया गया।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)