सरकार और विपक्ष के नेताओं ने एक सुर में की पुलवामा आतंकी हमले की निंदा

  • Follow Newsd Hindi On  
Pulwama IED blast : Leaders react on terrorist attack on CRPF convoy

जम्मू-श्रीनगर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलवामा में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में  40 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 20 से ज्यादा के घायल होने की खबर है। पुलवामा के अवंतीपुरा में ये हमला उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ के जवानों का काफिला श्रीनगर से पुलवामा जा रहा था। इस काफिले में सीआरपीएफ की 78 गाड़ियां थीं।

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। जैश-ए-मोहम्मद ने कहा है कि ये एक फिदायीन हमला है। बता दें कि 2004 के बाद से जम्मू-कश्मीर में फिदायीन हमला नहीं हुआ था। पुलवामा हमले की जांच के लिए एनआईए की 12 सदस्यीय टीम गठित की गई है। इस टीम का नेतृत्व आईजी रैंक के अफसर करेंगे। यह टीम कल सुबह श्रीनगर के लिए रवाना होगी। जाहिर है इस हमले के बाद देश में काफी गुस्सा है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने हमले की कड़ी निंदा की है।


पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पुलवामा हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लिखा कि वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। PM मोदी ने बताया कि पुलवामा में हमले के मद्देनजर स्थिति को लेकर मैंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह जी और अन्य शीर्ष अधिकारियों से बात की।

राजनाथ ने की CRPF डीजी से बात

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी DG CRPF आरआर भटनागर से पुलवामा हमले के बाद बात की।

खून की हर बूंद का लेंगे बदला

केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि जवानों के खून के एक -एक कतरे का बदला लिया जाएगा। उन्होंने कहा,” एक सिपाही और भारत के नागरिक के रूप में मेरा खून खौल रहा है। 18 बहादुर जवानों ने अपनी शहादत दी है। मैं उनके निस्वार्थ बलिदान को सलाम करता हूं और वादा करता हूं कि हमारे सैनिक के खून की हर बूंद का बदला लिया जाएगा।’

कांग्रेस की प्रतिक्रिया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर इस हमले की निंदा की है। राहुल गांधी ने कहा,”मैं जम्मू-कश्मीर में CRPF के काफिले पर हुए कायरतापूर्ण हमले से बहुत परेशान हूं जिसमें हमारे 10 बहादुर जवान शहीद हुए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। हमारे शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है और मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।”


कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पुलवामा हमले पर संवेदना प्रकट किया। उन्होंने कहा, “आज जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के हाथ अब तक शहीद 30 जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं, दुख प्रकट करती हूं। उनके परिवारों की वेदना मैं अच्छी तरह समझती हूं। मैं जानती हूं इस शोक की घड़ी में सांत्वना के शब्द पर्याप्त नहीं होते, फिर भी शहीद परिवार के पीछे न केवल कांग्रेस बल्कि पूरा देश खड़ा है। जम्मू कश्मीर में आए दिन हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, जो गहरी चिंता का विषय है। मैं सरकार से मांग करती हूं कि इन घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं।”

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस हमले के बाद मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सुरजेवाला ने कहा है ,कि हम इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हम शहीद हुए जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। मोदी सरकार के तहत पिछले 5 वर्षों में यह 18वां बड़ा आतंकी हमला है। 56 इंच की छाती कब जवाब देगी?”

उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबुल्ला ने इस हमले के बाद टवीट करते हुए लिखा है कि घाटी से भयानक खबर आ रही है सीआरपीएफ के जवानों के मारे जाने और घायल होने की खबर आ रही है। मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए मेरी सांत्वना।

महबूबा मुफ्ती

आतंकी हमले पर महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए हैं और इस हमले की निंदा करने के लिए मेरे पास अल्फाज नहीं हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि इस सब खून-खराबे को बंद करने के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों मिलकर रास्ता निकालेंगी। केंद्र सरकार को आतंकवाद के इस मसले का हल निकालना चाहिए।

अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस हमले की निंदा की और कहा कि इस मौके पर भारत के एक होकर खड़े रहने की जरूरत है।’

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलवामा हमले पर ट्वीट करते हुए लिखा, पूरे देश में आक्रोश जन्म ले रहा है।

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर ट्वीट कर लिखा है कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में 18 जवानों के मारे जाने की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। शहीदों के परिवारों के लिए सांत्वना और घायलों के लिए मेरी प्रार्थना। अब ये समय आ गया है सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाने चाहिए।


पुलवामा से गुरदासपुर: मोदी सरकार में अब तक के बड़े आतंकी हमले

जम्मू-कश्मीर में अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला, 44 CRPF जवान शहीद

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)