गुम हुए फोन को ढूंढना होगा आसान, नहीं कर पायेगा कोई इस्तेमाल

  • Follow Newsd Hindi On  

अगर आपका फोन चोरी या गुम हो गया हो तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपके फोन को ढूंढने में अब सरकार भी मदद करेगी। केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद आज महाराष्ट्र में एक वेब पोर्टल को लॉन्च करने जा रहे हैं, जहां आप अपने फोन के चोरी होने की शिकायत दर्ज करा सकेंगे। फिलहाल यह प्रोजेक्ट सिर्फ महाराष्ट्र के लिए लागू किया गया है, लेकिन जल्द ही इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।

हेल्पलाइन पर कॉल और एक FIR

अगर आपका फोन चोरी या गुम हो गया है, तो आपको एक FIR फाइल करनी होगी और हेल्पलाइन नंबर 14422 के जरिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम को सूचना देनी होगी। पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने के बाद टेलीकॉम विभाग उस फोन का IMEI नंबर ब्लॉक कर देगा, जिससे वह फोन कोई भी मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। इससे वह डिवाइस बेकार हो जाएगी। इस IMEI नंबर की मदद से आपका सेल्युलर ऑपरेटर भी उस फोन को नेटवर्क का इस्तेमाल करने से रोक देगा।


15 करोड़ रुपए में तैयार हुआ CEIR

टेलीकॉम विभाग ने जुलाई, 2017 में C-DoT को मोबाइल ट्रैकिंग प्रोजेक्ट ‘सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR)’ सौंपा था। यह आईएमईआई नंबरों का एक डाटाबेस है।इसका उद्देश्य था मोबाइल फोन की चोरी और नकली फोन के धंधे को रोकना। सरकार ने देश में CEIR सेट-अप करने के लिए 15 करोड़ रुपए आवंटित करने का प्रस्ताव दिया था।

सिम कार्ड बदल देने पर भी काम नहीं करेगा फोन

CEIR सिस्टम चोरी किए गए या गुम हुए फोन पर मौजूद सभी तरह की सेवाओं को ब्लॉक कर देगा। फिर चाहे सिम कार्ड हटा दिया जाए या फोन का IMEI नंबर बदल दिया जाए। यह सभी मोबाइल ऑपरेटर्स के IMEI डाटाबेस को कनेक्ट करेगा। यह सभी नेटवर्क ऑपरेटर्स के लिए सेंट्रल सिस्टम की तरह काम करेगा, जहां वे ब्लैक लिस्ट किए हुए मोबाइल टर्मिनल को शेयर कर सकेंगे ताकि किसी भी नेटवर्क में ब्लैकलिस्ट की गई डिवाइस दूसरे नेटवर्क में काम न करे, फिर चाहे सिम कार्ड क्यों न बदल दिया जाए।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)