छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर घटाने की घोषणा पर सरकार का यू-टर्न, जानिए FM निर्मला सीतारमण ने क्या कहा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली: छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Scheme) के जरिए निवेश करने वालों को केंद्र सरकार (central government) की तरफ से झटका मिला है। सरकार ने बुधवार को छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर (Interest Rate) घटाने का फैसला किया। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry)  द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, छोटी योजनाओं पर ब्याज दर 1.10 फीसदी तक घटाई गई हैं। नई दरें एक अप्रैल 2021 से लागू हो जाएंगी।

पीपीएफ पर ब्याज दरों में 70 बेसिस प्वाइंट की कमी

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) या पीपीएफ के जरिए निवेश करने वालों को सरकार की तरफ से मायूसी मिली है। ऐसा इसलिए, क्योंंकि इसके ब्याज दर में 70 बेसिस प्वाइंट की कमी की गई है। अभी तक इस पर 7.1 फीसदी का सालाना ब्याज मिल रहा था, जो कि अब घटा कर 6.4 फीसदी कर दिया गया है। इसी तरह 5 साल की नेशनल सेविंग स्कीम (National Savings Certificate) पर मिलने वाली ब्याज दर में 90 बेसिस प्वाइंट की कमी हुई है। पहले इस पर 6.8 फीसदी का ब्याज मिलता था। अब यह घट कर 5.9 फीसदी रह गया है।


सुकन्या समृद्धि योजना में भी भारी कटौती

बालिका की शिक्षा और उसकी शादी के लिए शुरू की गई महत्वकांक्षी सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में भी ब्याज दर में भारी कटौती हुई है। अभी तब इया योजना पर 7.6 फीसदी सलाना का ब्याज मिलता था। इसे अब घटा कर 6.9 फीसदी कर दिया गया है। मतलब कि इसमें भी 70 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है।

एक साल वाले टाइम डिपाजिट में 1.10 फीसदी की कमी

एक साल वाले टाइम डिपॉजिट (Time Deposit) में पहले 5.5 फीसदी का ब्याज मिलता था, जिसे घटा कर अब 4.4 फीसदी कर दिया गया है। मतलब कि इसमें 1.10 फीसदी की भारी कमी हुई है। दो साल वाले टाइम डिपॉजिट में अब 5.5 फीसदी के बजाए 5.0 फीसदी, तीन साल वाले टाइम डिपॉजिट पर 5.5 फीसदी के बजाए 5.1 फीसदी, पांच साल वाले टाइम डिपॉजिट पर 6.7 फीसदी क बजाए 5.8 फीसदी और पांच साल वाले रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) पर अब 5.8 फीसदी के बजाए 5.3 फीसदी का ब्याज मिलेगा।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर भी गिरी गाज

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme) पर अभी तक 7.4 फीसदी का ब्याज मिला करता था। इसे घटा कर 6.5 फीसदी कर दिया गया है। मंथली इनकम अकाउंट (Monthly Income Account) पर भी अब 6.6 फीसदी के बजाए 5.7 फीसदी का ब्याज मिलेगा। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पर 6.8 फीसदी के बदले 5.9 फीसदी का ब्याज मिलेगा।


किसान विकास पत्र पर ब्याज घटा, मैच्योरिटी अवधि बढ़ी

कम आमदनी वालों में लोकप्रिय निवेश का साधन किसान विकास पत्र (KVP) में भी ब्याज दर घटा दिया गया है। पहले इस योजना में 6.9 फीसदी का ब्याज मिलता था जबकि इसकी मैच्योरिटी अवधि 124 महीने की थी। अब इसमें 6.2 फीसदी का ही ब्याज मिलेगा जबकि इसकी मैच्योरिटी अवधि 138 महीने कर दी गई है।

सेविंग डिपॉजिट पर 3.5 फीसदी का ब्याज

सरकार ने अब सेविंग बैंक अकाउंट या सेविंग डिपॉजिट पर ब्याज दर 4.0 फीसदी से घटा कर 3.5 फीसदी कर दिया है। मतलब कि निवेशकों इसमें भी आधा फीसदी का घाटा हुआ है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)