करण जौहर की पद्मश्री वापस ले सरकार : टीम कंगना

  • Follow Newsd Hindi On  
कंगना रनौत ने अब रणबीर कपूर को बताया 'स्कर्ट चेजर', दीपिका पर भी बरसीं

अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को सरकार से फिल्म निर्माता करण जौहर को मिला पद्मश्री सम्मान वापस लेने का अनुरोध किया। अभिनेत्री ने अपने सत्यापित अकाउंट पर करण जौहर के नए प्रोजेक्ट ‘गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल’ से संबंधित पोस्ट को फिर से साझा किया।

कंगना की टीम ने ट्विटर पर लिखा, “मैं केजेओ की पद्मश्री वापस लेने के लिए भारत सरकार से अनुरोध करती हूं, उसने मुझे खुले तौर पर डराया और मुझे एक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उद्योग छोड़ने के लिए कहा, सुशांत के करियर में बर्बाद करने की साजिश रची, उन्होंने उरी लड़ाई में पाकिस्तान का समर्थन किया और अब हमारी सेना के खिलाफ एंटीनेशनल फिल्म बनाई है। इस लिए सरकार की तरफ से दिया गया पद्मश्री उनसे वापस ले लिया जाए।”


हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक कविता के माध्यम से फिल्म निर्माता करण जौहर और उनकी फिल्म गुंजन सक्सेना पर कटाक्ष किया था।

इससे पहले उन्होंने जाह्न्वी कपूर-अभिनीत फिल्म ‘गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल’ पर कमेंट किया था।

सोशल मीडिया पर करण जौहर को फिल्म में जेंडर बायस दिखाने का आरोप लगाकर ट्रोल किया जा रहा है।

फिल्म ‘गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल’ पहली भारतीय वायुसेना की महिला पायलट गुंजन सक्सेना पर आधारित है, जो 1999 के कारगिल युद्ध का हिस्सा थीं।


–अईएएनएस

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)